कुरावर में बम बम भोले कावड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में 23वे वर्ष में निकली धूमधाम से कावड़ यात्रा

कुरावर में बम बम भोले कावड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में 23वे वर्ष में निकली धूमधाम से कावड़ यात्रा

Share with
Views : 30
 राजगढ़ //

कावड़ यात्रा समिति के प्रमुख तांत्रिक मुकेश बाबा के मार्गदर्शन में रविवार सुबह 10:00 बजे पार्वती नदी से सभी कबाड़ियों ने अपनी अपनी कावड़ भारी जिसने कावड़ 21 लीटर 51 लीटर और 101 लीटर की तीन कावड़ प्रमुख थी बाकी सैकड़ो की संख्या में कावड़ियों ने अपनी अपनी कावड़ भारी ढोल धमाके और डीजे के साथ नृत्य करते हुए पीलूखेड़ी  से कुरावर पहुंचे नगर भ्रमण किया जगह-जगह पर कावड़ यात्रा का स्वागत सम्मान नगर के सभी नागरिकों द्वारा किया गया जिसमें हिंदू की साथ-साथ मुस्लिम भाइयों ने भी कावड़ यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा स्वल्पआहार  कराके किया गया 
कावड़ यात्रा में 12 वर्ष से बच्चों को लेकर 80 वर्ष के लोग तक शामिल हुए महिला एवं बच्चियां सभी कावड़ लेकर नरसिंहगढ़ की और रवाना हुए पैदल चलते हुए रात्रि विश्राम तीज बड़ली हनुमान मंदिर पर करेंगे उसके बाद सुबह नरसिंहगढ़ के लिए रवाना होंगे जहां भगवान भोलेनाथ को सभी कावरिया अभिषेक करेंगे
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले