लटेरी में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ निकल गई कावड़ यात्रा

लटेरी में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ निकल गई कावड़ यात्रा

Share with
Views : 22
लटेरी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकल गई कावड़ यात्रा कावड़ यात्रा लटेरी नगर से 8 किलोमीटर दूर जमदग्नि ऋषि की तपोस्थली  के तीर्थ क्षेत्र में से एक जमदग्नि ऋषि की तपोस्थली बड़ी मदागन से प्रारंभ होकर नेशनल हाईवे  752b होते हुए लटेरी नगर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए सिद्धेश्वर महादेव छोटी मदागन पर  यात्रा का समापन किया गया यात्रा का बड़ी मदागन दान से छोटी मदागन के बीच में पढ़ने वाले हर ग्राम हर पंचायत में भव्य स्वागत किया गया जो ओर लटेरी नगर मैं भव्य स्वागत सिरोंज लटेरी विधायक जी के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि संजय भंडारी अत्तु भैया ने भव्य यात्रा का स्वागत किया गया आयोजन समिति ने बताया कि निरंतर 27 वर्षों से चली आ रही यह परंपरा आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी उन्होंने बताया जब पहली बार कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया तब सिर्फ तीन लोगों ने इस यात्रा का शुभारंभ किया था जो देखते-देखते जन समुदाय में तब्दील होता जा रहा है  नगर शिव भक्तों का साथ मिलता रहा तो आगे भी ऐसे ही आयोजन किए जाएंगे

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले