फायरिग करने वालों को पुलिस ने 6 अभियुक्तों को अवैध तंमचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया
फर्रुखाबाद से व्यूरो चीफ अमन कुमार
शहर कोतवाली के मोहल्ला दिल्ली खयाली कूचा निवासी आर्दश वर्मा के दरवाजे पर फायरिग करने वालों को पुलिस ने 6 अभियुक्तों को अवैध तंमचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया जानकारी क्षेत्राधिकारी नगर ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने अपनी टीम के साथ 6 अभियुक्तों आदित्य उर्फ बादल पुत्र सतीश निवासी अंगूरीबाग,सुभम मिश्रा उर्फ पापे पुत्र सुरेशचन्द्र मिश्रा निवासी मोहल्ला सेनापत,रोहित दिवाकर पुत्र शैलेश दिवाकर निवासी अधैया मोहल्ला छोटी गढ़ी,स्वागत मिश्रा पुत्र प्रेमशंकर मिश्रा निवासी दिल्ली ख्याली कूंचा,अफरीद आलम पुत्र विरासत अली निवासी लालगेट व शिवम उर्फ छवारा उर्फ छुआरा पुत्र भैयालाल निवासी काशीराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान 2 तंमचा, कारतूस, व 1 बुलेट मोटरसाइकिल व 1 स्वीफ्ट डिजायर कार एमवी एक्ट में सीज कर दी। बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध 21 अभियोग पंजीकृत है