कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशन पर ” स्वच्छता पखवाडा “ के अर्न्तगत

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशन पर ” स्वच्छता पखवाडा “ के अर्न्तगत

Share with
Views : 41
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशन पर ” स्वच्छता पखवाडा “ के अर्न्तगत दिनांक 16 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक संस्थान के द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के लियें लगातार कार्यक्रमों का आयोजन इस पखवाडे के अर्न्तगत किया गया इसी श्रंखला में आज दिनांक- 31 जुलाई 2024 को ” श्रमदान एवं पुराने दस्तावेजो की साफ सफाई एवं रखरखाव कार्यक्रम “ का आयोजन जन शिक्षण संस्थान  परिसर, बॉदा में किया गया।  
कार्यक्र्रम का शुभारम्भ में संस्थान के निदेशक मो0 सलीम अख्तर जी द्वारा श्रमदान कार्यक्रम में बताया गया कि हमे अपने घर का कूडा कूडेदान में डालना चाहियें और अपने आस पास के लोगो को इसके लिये जागरूक करना चाहिये कि रास्ते मे कूडा न फेकें एवं प्रतिभागियों को बताया कि हमें अपने घर और अपने शरीर को साफ स्वच्छ रखना चाहियें साफ कपडें पहनना चाहिये प्रतिदिन अपने घर के आस पास सफाई करना चाहिये जिससे गन्दगी न फैले और हम स्वस्थ्य रहें । संस्थान के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री सौम्य खरे ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी है स्वच्छता पर लक्ष्मी निवास करती है स्वच्छ मनुष्य के अन्दर हमेशा स्वास्थ्य ठीक रहता है स्वच्छता हमारे जीवन की मुख्य भूमिका है। स्वच्छ रहने से हमारे शरीर की बीमारियां दूर रहती है सफाई करने पर हमे श्रम करना जरूरी है। श्रम का अर्थ होता है मेहनत अगर हम मेहनत करेगें तो हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा हम अपने आसपास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिये जीवन शैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है जिससे की समाज मे परिवर्तन आये प्रतिदिन लगभग 02 घण्टे साफ सफाई करे। लेखाकार श्री लक्ष्मीकान्त दीक्षित द्वारा जी ने कहा कि स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करना सबसे बडा श्रमदान है स्वच्छता हमारे लिये बहुत जरूरी है चाहे वह घर की हो या अपने आप की अगर हम लोग स्वच्छ नही रहेगें तो स्वस्थ्य नही रहेगें। स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने पर हमे किसी प्रकार की शर्म नही करना चाहिये बल्कि समाज को इसके लिये जागरूक करना चाहिये अगर स्वच्छता के प्रति हम श्रम करेगें तो हमारा शरीर एवं स्वास्थ्य दोनो ही स्वस्थ्य रहेगें और हमे बीमारियों का सामना नही करना पडेगा। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पिछले वर्ष के  दस्तावेजो को देखकर व पलटकर सही ढंग से बाधकर व्यवस्थित रखा गया और पूरे परिसर की साफ सफाई की गयी। कार्यक्रम में संस्थान की क्षेत्र सहायिका शिवांगी द्विवेदी, चालक नीरज कुशवाहा एवं परिचर मनोज कुमार, अनुदेशिका श्रीमती सीता तिवारी, कु0 पारूल सिंह, सहित 40 प्रशिक्षणार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। 
गेंदालाल ब्यूरो चीफ बांदा
                 डी बी न्यूज़ चैनल
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले