एस डी एम कायमगज रविन्द सिह ने नगर पंचायत कम्पिल में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सफ़ाई कर्मचारियों की हाज़िरी ली

एस डी एम कायमगज रविन्द सिह ने नगर पंचायत कम्पिल में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सफ़ाई कर्मचारियों की हाज़िरी ली

Share with
Views : 39
फर्रुरवबाद यूपी अमन कुमार व्यूरो चीफ
एस डी एम कायमगज रविन्द सिह ने नगर पंचायत कम्पिल में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सफ़ाई कर्मचारियों की हाज़िरी ली । साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था संतोषजनक ना मिलने पर रोष व्यक्त किया गया। जे ई पीडब्ल्यूडी को निर्माण कार्य पुनः जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। कार्यालय में पत्रावलियों का अकलोकन किया। एमआरएफ सेंटर व गीला कूड़ा प्रोसेसिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया। दोनों ही सेंटर क्रियाशील नहीं पाये गये बाबू AK सक्सेना को फटकार लगायी गई , दोनों सेंटर को अतिशीघ्र क्रियाशील करते हुए सकुशल संचालन करने के लिए निर्देशित किया। व्यवस्था में सुधार ना लाये जाने पर कढ़ी कार्यवाही की जायेगी। नगर पंचायत के आय के श्रौत बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले