डीएम की अध्यक्षता में नगर निकाय व जिला नगरीय अभिकरण के कार्यों को समीक्षा बैठक संपन्न
डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर निकाय व जिला नगरीय अभिकरण के कार्यों को समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी , पीएम स्वनिधि निधि योजना, दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगर निकायों में साफ सफाई की व्यवस्था , डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, गोवंश संरक्षण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए अभियान, वंदन योजना , सीएम नगर सृजन योजना आदि की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में प्रगति ले जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन पत्र जो की लंबित है दो दिनों में जांच करते हुए प्रथम किश्त प्रदान की जाए।
उन्होंने लाभार्थियों को सभी किश्त समय से प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा की पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर जिनको पहली बार 10 हजार ऋण का प्रदान किया गया है , ऋण अदा करने पर दूसरी बार 20 हजार एवं तीसरी बार 50 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए एवं अधिक से अधिक पत्रों को योजना का लाभ दिया जाए।
उन्होंने नगर निकायों में सफाई कर्मियों की रोस्टर वाइस ड्यूटी लगाते हुए साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। नगर निकायों में संचालित गौ संरक्षण केंद्र की क्षमता वृद्धि किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , एसडीएम सदर ,समस्त अधिशाषी अधिकारी , एलडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
सूचना विभाग बलरामपुर द्वारा जारी।