स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय एवं भव्यतापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग से उल्लासपूर्ण एवं भव्यतापूर्ण मनाए जाने हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले देशभक्ति कार्यक्रमों को पूरी रूपरेखा तैयार करते हुए पूरे भव्यता से साथ आयोजित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की देशभक्ति कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनमानस की सहभागिता हो।
उन्होंने 09 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस पर देशभक्ति कार्यक्रम एवं 14 को विभाजन विभिषिक दिवस पर प्रदर्शनी आयोजन भव्य पूर्ण ढंग से किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार, समस्त एसडीएम ,जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,उपयुक्त उद्योग व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बलरामपुर द्वारा जारी