जिलाधिकारी ने किया नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज नगर पालिका परिषद हरदोई के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। नगर पालिका में घुसने से पूर्व परिसर में बारिश के जलभराव को लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। कार्यालय में सबसे पहले उन्होंने लेखा कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने हाल में की गयी नाला सफाई में किये गए व्यय का ब्यौरा माँगा। नाला सफाई की फाइल सहित विभिन्न दस्तावेज उन्होंने अगली जाँच हेतु कब्जे में लिए। उन्होंने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बिड समय से न होने पर आपत्ति जताई। व्यय के ऑडिट से सम्बंधित संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने वर्तमान व पूर्व लेखा लिपिक को कड़ी फटकार लगायी। नाला सफाई के बिल बाउचर देखे। कार्यालय में गन्दगी व अव्यस्थित दस्तावेजों को देखकर नाराजगी जताई तथा व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। एजी ऑफिस की अंतिम ऑडिट रिपोर्ट न मिलने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश उन्होंने सम्बंधित लिपिक को दिए। निर्माण कार्य के भुगतान का व्यवस्थित रजिस्टर न होने पर नाराजगी जताई तथा 24 घंटे के अंदर फ़ाइल प्रस्तुत न करने पर जवाबदेही तय करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य अनुभाग के निरीक्षण में सफाई कर्मचारियों का ब्यौरा व्यवस्थित रूप से न होने व सफाई कर्मचारियों का लिखित ड्यूटी आदेश उपलब्ध न करा पाने पर उन्होंने लिपिक को फटकार लगाई। कंप्यूटर कक्ष में विभिन्न जानकारियां ली ओपरेटर से मकानों की संख्या पूछी व कार्यरत कर्मचारियों की संख्या पूछी। कर अधीक्षक का रजिस्टर व्यवस्थित न होने पर नाराजगी जताई तथा कर जमा करने की पावती रशीद न दिखाने पर वर्तमान लिपिक असलेखा श्रीवास्तव व पूर्व लिपिक संतोष यादव को फटकार लगाते हुए उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मार्ग प्रकाश लिपिक से स्ट्रीट लाइट का ब्योरा माँगा तथा रजिस्टर चेक किया। मार्ग प्रकाश पर व्यय सम्बन्धी दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। व्यय पंूजी न प्रस्तुत कर पाने पर लिपिक को फटकार लगायी। बड़ी मात्रा में कोविड प्रचार साहित्य डंप पाए जाने पर उन्होंने लिपिक से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। अंत में उन्होंने दुकान किराया सम्बन्धी दस्तावेज देखे। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से किराया जमा न करने वाले दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस भेजा जाये। उन्होंने किराया वृद्धि की आवंटन शर्तों का पूरी तरह से पालन न करने के लिए सम्बंधित लिपिक कमल को फटकार लगायी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।