खैरगढ़/फ़िरोज़ाबाद:विवादित भूमि पर भू माफिया जबरन करा रहे अवैध निर्माण, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार नही कर रहे कार्यवाही.

खैरगढ़/फ़िरोज़ाबाद:विवादित भूमि पर भू माफिया जबरन करा रहे अवैध निर्माण, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार नही कर रहे कार्यवाही.

Share with
Views : 81
खैरगढ़/फ़िरोज़ाबाद। संवाददाता प्रमोद कुमार। जनपद में खैरगढ़ थाना क्षेत्र के शेखुपुरा हाँथबन्त गांव में विवादित जमीन पर खुलेआम एवं भू माफिया अवैध निर्माण करा रहे हैं, मामले की सूचना पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस को दी पर पुलिस की सुस्त कार्यशैली के चलते दबंग भू माफियों ने रातो-रात जमीन पर अवैध दीवार खड़ी करदी। कई बार पुलिस को अवगत कराया गया लेकिन अवैध निर्माण कार्य को नही रोका गया, जिससे स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर तमाम सबाल खड़े होते हैं। पीड़ित पक्ष ने बताया कि भूमि पर निर्माण करा रहे लोग दबंग और भूमाफिया किस्म के लोग हैं जो फर्जी तरीके से अवैध निर्माण करा रहे हैं, जबकि मामला माननीय कोर्ट में विचाराधीन है और कोर्ट ने स्थगन आदेश भी जारी कर रखा है, माननीय कोर्ट की अवहेलना करते हुए दबंग भूमाफिया अवैध निर्माण करा रहे, भूमाफिया शेखुपुरा हाँथबन्त के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले