बांदा यूपी:जल जीवन मिशन की शिकायत करने पर समाजसेवी के ऊपर फर्जी रिपोर्ट दर्ज करवा हत्या करवाने की रची गई साजिश

बांदा यूपी:जल जीवन मिशन की शिकायत करने पर समाजसेवी के ऊपर फर्जी रिपोर्ट दर्ज करवा हत्या करवाने की रची गई साजिश

Share with
Views : 21
पूरा मामला तहसील बबेरू के बिसंडा ब्लॉक के ग्राम भदेहदू  गांव से सामने आया है जहां समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने गांव गांव तोड़े गए सीसी खडंजा व अन्य मार्गों की दुरुस्तकरण रिस्टोर मानक अनुसार करवाने के लिए लगभग 2 वर्षों से लगातार जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों व मुख्यमंत्री जी को लिखित पत्र देकर अवगत करा रहे थे हाल ही में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व राज्य मंत्री रामकेश निषाद जी जल शक्ति विभाग की समीक्षा बैठक के साथ साथ गांव का दौरा किया था उसी क्रम में समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक मंत्रियों से मुलाकात कर गांव के तोड़े गए मार्गों की हकीकत बताई और लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया उसके पूर्व माननीय सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी बांदा को भी घटिया निर्माण एवं शासन की मनसन रूप कार्य न करने के लिए शिकायत पत्र समाजसेवी ने किया था जिस पर तत्काल सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने जिला अधिकारी बांदा को पत्र लिखते हुए कहा था कि जिन-जिन गांवों में संस्था के द्वारा घटिया निर्माण किया गया उसकी जांच कराकर शासन की मनसा अनुरूप मानक के अनुसार सीसी खड़ंजा  निर्माण कराया जाए इस बात से खुन्नस खाकर जल जीवन मिशन के अधिकारी कर्मचारी एवं संस्था के लोग षड्यंत्र  करके इंजीनियर स्माइल खान की मौजूदगी में दिनांक 14.9.24 को समय लगभग 11 बजे पीसी पटेल जनसेवक को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का प्रयास किया गया लेकिन मौके में ग्रामीण मौजूद रहे
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले