उन्नाव जनपद के सिगंरोसी वार्ड नंबर 2 में मां शीतला माता कमेटी द्वारा 11 वाँ गणेश महोत्सव संपन्न हुआ

उन्नाव जनपद के सिगंरोसी वार्ड नंबर 2 में मां शीतला माता कमेटी द्वारा 11 वाँ गणेश महोत्सव संपन्न हुआ

Share with
Views : 48
उन्नाव जनपद के सिगंरोसी वार्ड नंबर 2 में मां शीतला माता कमेटी द्वारा 11  वाँ गणेश महोत्सव संपन्न हुआ जिसमें आचार्य श्री अनिल कुमार पांडे  द्वारा कथा एवं आरती पूजा किया गया जिसमें सभी भक्त सम्मिलित होकर बड़ी धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा जयकारो के साथ  विदाई की गई छोटे-छोटे बच्चों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई जिसमें मां शीतला माता कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे! शशिकांत कुशवाहा विजय सिंह कुशवाहा विपिन शर्मा रानू शर्मा अमर प्रकाश कुशवाहा रमाकांत कुशवाहा मोहित कुशवाहा विनय कुशवाहा  उपस्थित रहे
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले