आजमगढ़ में अधिकारियों काआश्वासन मिलने के बाद ही ज्वाला उर्फ तेजवीर सिंह का किया गया अन्तिम संस्कार

आजमगढ़ में अधिकारियों काआश्वासन मिलने के बाद ही ज्वाला उर्फ तेजवीर सिंह का किया गया अन्तिम संस्कार

Share with
Views : 24
मुबारकपुर आजमगढ़ ज्वाला उर्फ तेजवीर सिंह हत्या काण्ड से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजन उसका शव घर पर रोक कर रखा जब मंगलवार को उपजिलाधिकारी/ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धन्वन्ता व क्षेत्राधिकारी आनन्द चन्द्र शेखर पहुंचे और उनको आश्वासन दिए तब जाकर मृतक का अन्तिम संस्कार करने को तैयार हुए और दोहरी घाट पर अन्तिम संस्कार किया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अतरडीहा निवासी ज्वाला उर्फ तेजवीर सिंह की हत्या काण्ड से परिजन और ग्रामीणो में काफी आक्रोश था। हालांकि पुलिस ने हत्या काण्ड को अंजाम देने के आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर असलहा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है। एकं दिन पूर्व सोमवार को दिन दहाड़े असलहा लहराते हुए पैसे के लेन-देन में पशु खरीदने व बेचने के  कारोबारी ज्वाला उर्फ तेजवीर सिंह को गोंछा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव देर रात म ऊ जनपद मुख्यालय से पी एम हो कर लगभग 11बजे घर पर आ गया था।।शव का अन्तिम संस्कार करने से पहले परिजनों की मांग थी कि हत्या के अभियुक्त की कोटा की दुकान निरस्त किया जाय।अवैध भूमि पर कब्जा कर बना मकान का ध्वस्त किया जाय। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाय।।साथ ही परिजनों व हत्या काण्ड के गवाहों को सुरक्षा प्रदान किया जाय। अधिकारियों से परिजन पृथ्वी पाल सिंह ने उक्त बातें कहीं तो इस पर उपजिलाधिकारी सदर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धन्वन्ता उन्हें समझाया और आश्वासन दिया
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले