आजमगढ़ में अधिशासी अधिकारी स्वछ भारत मिशन के अंतर्गत सभासदो को दिलाई शपथ
आजमगढ़ के जनपद के नगरपालिका मुबारकपुर में नगर को स्वछ जागरूक और विकसित भारत कल्पना के मद्दे नज़र अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने सभासदो को मुबारकपुर नगर पालिका के जलकल में शपथ दिला कर विकसित भारत का सपना पूरा करने का संकल्प लिया है सभासदो ने संकल्प लेते हुए कहा कि मैं ना गंदगी करुंगा और ना ही किसी और को करने दूंगा मेरे स्वछ मुहल्ले मेरे गांव से मेरे कार्यस्थल से गंदगी ख़तम करने की शुरुआत करूंगा और स्वछ सावधान भारत मिशन का सपना साकार करूंगा अधिशासी अधिकारी ने यह स्वच्छ अभियान नगर की दिनों तक चलेगा इस मौके पर सभासद बशीर अहमद! नज़ीर अहमद! अरविंद कुमार! सोहेल बाबू भाई!नूरुलहुदा!तनवीर अहमद!आफताब उर्फ मुन्ना शिकारी!इरफान अहमद!आफताब आलम !अमीरुद्दीन! अनिल सागर!आदि अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने क्या कहा गिरे सुनाते हैं इस विडियो में