बुलन्दशहर मे क्रीड़ा भारती एवम जीरो कूल शूटिंग एकेडमी बुलंदशहर द्वारा आयोजित चार दिवसीय

बुलन्दशहर मे क्रीड़ा भारती एवम जीरो कूल शूटिंग एकेडमी बुलंदशहर द्वारा आयोजित चार दिवसीय

Share with
Views : 210
खबर बुलन्दशहर से क्रीड़ा भारती एवम जीरो कूल शूटिंग एकेडमी बुलंदशहर द्वारा आयोजित चार दिवसीय पंचम सौरव चौधरी मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ आज जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा फीता काट कर तथा एयर पिस्टल से निशाना लगा कर किया गया। इस अवसर पर खिलाडियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेल जीवन में हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है खेल जहां शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है वहीं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा संदीप त्यागी क्षेत्रीय सह संयोजक क्रीड़ा भारती ने कहा कि क्रीडा भारती खेल एवम खिलाडियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है तथा उसके लिए क्रीड़ा केंद्रों के माध्यम से विभिन्न विधाओं में खिलाडियों की ट्रेनिंग कराने के साथ ही प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के लिए दृढ़ संकल्पित है,प्रतियोगिता आयोजक मनीष चौधरी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया,  आज हुए मुकाबले में एयर पिस्टल आई एस एस एफ वर्ग में शामली के वंश चौधरी 553/600 अंकों के साथ आगे चल रहे हैं, एयर राइफल एन आर वर्ग में हापुड़ की परी अग्रवाल 389/400 अंकों के साथ अपने वर्ग में बढ़त बनाए हुए हैं, एयर पिस्टल मूकबधिर वर्ग में मेरठ के यश अहलावत 546/600 अंकों के साथ आगे चल रहे हैं , एयर पिस्टल एन आर वर्ग में शामली के विशेष पाल 361/400 अंकों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं, एयर राइफल आई एस एस एफ वर्ग में बुलंदशहर के आयुष राघव 619.5 अंकों के साथ आगे चल रहे हैं इस अवसर पर क्रीडा भारती प्रांत संपर्क प्रमुख मुकेश चौधरी, इंडियन पैरा टीम कोच सुधीर तोमर, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज विपिन राणा, कोच देविंद्र सिंह, राजेश असवाल, विक्रांत सिंह तोमर, शमीम अहमद, श्रीमती सविता चौधरी,अंजली सिंह, संजय चौधरी, मोहित सिंह, आदि उपस्थित रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले