विदिशा/लटेरी एमपी महाविद्यालय लटेरी में नियमित अध्यापक ना होने से2500 विधार्थीयो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है

विदिशा/लटेरी एमपी महाविद्यालय लटेरी में नियमित अध्यापक ना होने से2500 विधार्थीयो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है

Share with
Views : 38
शासकीय महाविद्यालय लटेरी में जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद की बैठक संपन्न हुई जिसमे मुख्य मुख्य रूप से जन भागीदारी अध्यक्ष द्वारा कुशल कुशल श्रमिकों की व्यवस्था का विषय रखा गया चुकी लगातार छात्रों द्वारा शिकायत मिल रही थी कि आसामाजिक तत्व महाविद्यालय परिसर में घूमते हैं जिनकी रोकथाम के लिए मुख्य द्वार पर सुरक्षा गार्ड की अत्यंत आवश्यकता है एवं छात्र-छात्राओं की संख्या को देखते हुए कुशल श्रमिक के रूप में दो कंप्यूटर ऑपरेटर जनभागीदारी मद से व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा परंतु जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा बताया गया है अनुभवी प्राचार्य ना होने के कारण जनभागीदारी मद से अति आवश्यक आशैक्षणिक कार्य के लिए कुशाल आकुशल श्रमिकों की अस्थाई व्यवस्था तक करने में प्रभारी प्राचार्य को कलम फसने का डर सता रहा है यह मेरी समझ के परे है पिछले एक वर्ष में तीन प्रभारी का प्राचार्य बदले जा चुके हैं अतिरिक्त संचालक की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है 2500 छात्र-छात्राओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
 महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शैलेंद्र सिंह राजपूत द्वारा जनभागीदारी समिति से महाविघालय में नवीन जनभागीदारी मद से कुशल आकुशल श्रमिकों की व्यवस्था की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं की गई। जिसका प्रस्ताव पूर्व के 2 वर्ष पहले बना लिया गया था किन्तु अनुभवहीन प्राचार्य ना होने के कारण किसी भी प्रकार का कार्य नहीं हो सका। एवम् प्रभारी प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा झूठे सच्चे नियमों का हवाला दे कर महाविघालय के हित में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए। वहीं जन भागीदारी अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा जी द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा आजAdभोपाल मथुरा प्रसाद अहिरवारअतिरिक्त    संचालक भोपाल नर्मदा पुरम संभाग जी से फोन पर बात की और महाविद्यालय में हो रही असुविधा के बारे में श्री अहिरवार जी को अवगत कराया 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले