जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क बिजली ना होने की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
बांदा - आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा का है जहां पर दिन मंगलवार को पीड़ितगण साकिन मौजा ग्योड़ी बाबा नई बस्ती थाना कोतवाली नगर जिला बांदा के निवासी है। पीड़ित गणो
के गांव में न तो सड़क है न ही लाइट है न ही पानी पीने की सुविधा है पीड़ितगणो को बरसात के मौसम में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
क्योंकि बरसात में जगह जगह गड्डे है
जिसमें ग्रामीण आदि गड्डे में गिर जाते है और उनको काफी
चोटे भी आ जाती है ,तथा अन्धेरा होने के कारण लोगों को कीड़े
मकोड़े भी परेशान करते है और गन्दा पानी पीने से गम्भीर
बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।