वाराणसी के गांव भदवर काशीपुर रोहनिया बायपास रोड पर श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहीक ज्ञान का आयोजन किया गया
वाराणसी के गांव भदवर पोस्ट काशीपुर रोहनिया बायपास रोड में दिनांक 21 सितंबर से 28 सितंबर तक मात्र श्रीमद् भागवत कथा तथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ हुआ जिसके कथा वाचक श्री श्री आचार्य डॉ मनीष जी महाराज थे दिनांक 1 अक्टूबर को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 2000 आदमियों की व्यवस्था की गई थी भंडारे में भक्ति संगीत का भी आयोजन किया गया था सभी भक्तगण आनंद उठा रहे थे तथा ये लोग पितरों के आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध तर्पण करके पितरों के आशीर्वाद को प्राप्त किया