शौर्य चक्र प्राप्त शहीद की पत्नी ने स्वयं बनवाया अपने शहीद पति का स्मारक,

शौर्य चक्र प्राप्त शहीद की पत्नी ने स्वयं बनवाया अपने शहीद पति का स्मारक,

Share with
Views : 40
बाॅंदा:- नक्सली हमले में शहीद हुए बाँदा के कमांडो की पत्नी पिछले चार साल से प्रशासन के चक्कर लगा रही है। लेकिन अभी तक प्रशासन ने गांव में बने शहीद स्मारक तक रोड नहीं बनवाई है आज फौजी भाइयों के साथ पत्नी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है

बता दे की बाॅंदा के लामा गांव के रहने वाले कमांडो विकास कुमार कि नक्सली हमले में 10 फरवरी 2020 में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद सरकार ने उन्हें शौर्य चक्र भी प्रदान किया था। साथ ही घोषणा की गई थी कि उनके गांव में एक शहीद स्मारक बनवाया जाएगा। शहीद विकास कुमार की पत्नी नंदिनी ने बताया कि उन्होंने स्वयं स्मारक बनवाया है।   
और करीब 4 साल से अधिकारियों के चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक स्मारक तक जाने के लिए रोड नहीं बन पाई है। 

साथ ही उनके घर के ऊपर से 11000 की विद्युत लाइन निकली हुई है जिसकी वजह से जान का खतरा भी बना रहता है।
आज बाकी फौजी साथियों के साथ शाहिद की पत्नी ने जिलाधिकारी से सड़क बनवाई जाने की मांग की है।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले