आखिर क्यों नहीं बंद हो रही खुले में मांस बेचने वाली दुकाने

आखिर क्यों नहीं बंद हो रही खुले में मांस बेचने वाली दुकाने

Share with
Views : 13
उन्नाव,आज - कल से शुरू हो रहे हिन्दुओ के आस्था के महापर्व  शारदीय नवरात्रि से पूर्व व गाँधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री  भारतरत्न लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर  "नर सेवा - नारायण सेवा " के संस्थापक विमल द्धिवेदी के नेतृत्व में गत वर्षो  की  भांति इस वर्ष भी नगर के मंदिरो के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया व नगर के बड़े हनुमान मंदिर व दुर्गा  मंदिर सहित नगर के मंदिरो को जाने वाले मार्गो में झाड़ू लगाने के बाद चूना का छिड़काव भी किया I
विमल द्धिवेदी ने मंदिरो के आसपास गंदगी व खुले में मांस बेचने वाली खुली दुकानों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब कई वर्षो जिला प्रशासन से अनवरत मांग करते आ रहे है कि नगर में खुले में मांस बेचने वाली दुकाने व अवैध बूचड़ खाने  बंद कराये जाए लेकिन इस पर जिलाप्रशासन ध्यान नहीं दे रहा ये दुर्भाग्य पूर्ण है I उन्होंने मांग कि धार्मिक स्थलों व  शैक्षिक संस्थानों के आस पास मांस मदिरा की दुकाने हटाई  जानी चाहिए जिससे धार्मिक स्थलों को जाने वाले भक्तो व स्कूलों में जाने वाले छात्र छत्राओ की सुरक्षा व स्वच्छता सुनिश्चित हो सके साथ ही जनपद के मंदिरो व नवरात्रि में होने वाले धार्मिक आयोजनों में स्वच्छता व सुरक्षा का विशेष ध्यान दे जिला प्रशासन I स्वच्छता अभियान में जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,राकेश राजपूत ,योगेंद्र तिवारी ,सुनील सिंह भदौरिया ,मनीष मिश्रा ,अखिल मिश्रा ,राघवेंद्र पांडेय एडवोकेट , संदीप सिंह, मनीष अवस्थी ,शिवम आज़ाद ,दिलीप तिवारी ,नीरज शुक्ल ,अभिषेक तिवारी ,धर्मेंद्र शुक्ल सहित दो दर्जन पदाधिरियो ने श्रमदान किया I
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले