बरेली यूपी :पटाखों का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ आज से चलेगा अभियान
बरेली सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार शाम हुए धमाके का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया तो स्थानीय अधिकारियों ने हर स्तर पर कार्रवाई को लेकर पेंच कस दिए। एसएसपी ने सिरौली थाना प्रभारी को लाइनहाजिर करने के साथ ही चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। कई साल से जिले में तैनात सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी।नासिर शाह के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट सीएफओ, एसडीएम व सीओ के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी की गई। एसएसपी के आदेश पर नासिर शाह पर रिपोर्ट दर्ज की गई। स्थानीय पुलिस ने दो बार दबिश दी लेकिन नासिर और उसका भाई घर से फरार हो गया था। एसएसपी ने बताया कि 27 सितंबर से ही जिले में विस्फोटक लाइसेंस होल्डर्स का सत्यापन अभियान शुरू हुआ। इस सूची में लाइसेंस धारक नासिर शाह का भी नाम था। आरोपियों ने विस्फोटक सामग्री अपनी ससुराल में छिपा ली थी। इसमें स्थानीय पुलिस की लापरवाही मानी जा रही है।
यूपी के बरेली में घनी आबादी के बीच अवैध रूप से पटाखे बनाए जाने के दौरान भयानक धमाका हो गया। ब्लास्ट में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना भीषण था कि आसपास के कई मकान जमींदोज हो गए। घायलों को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया।पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाले बारूद में ब्लास्ट की घटना थाना सिरौली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में हुई । स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग अवैध तरीके से अपने घरों में पटाखा बनाने का काम करते थे। अचानक रहमान शाह के मकान में रखे बारूद-पटाखों ने आग पकड़ ली और तेज धमाका हो गया। ब्लास्ट की आवाज कई किमी दूर तक सुनाई दि।। हादसे से पूरा इलाका दहल गया। रहमान शाह के मकान के साथ आसपास के कई घर भी पूरी तरह तबाह हो गए और चारों ओर मलवा बिखर गया।