लखनऊ यूपी :लखनऊ राजधानी कमिश्नरेट पुलिस पर भीषण एक्सीडेंट की घटना को लेकर क्रोधित लोगों ने किया पथराव
लखनऊ राजधानी कमिश्नरेट पुलिस पर भीषण एक्सीडेंट की घटना को लेकर क्रोधित लोगों ने किया पथराव लखनऊ में कार की टक्कर से पति-पत्नी की मौतः भीड़ ने सड़क पर लेट कर लगाया जाम करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन से हाई-वे पर जाम लग गया। माहौल को देखते हुए दुबग्गा, ठाकुरगंज, चौक और काकोरी थाने की पुलिस देर रात तक तैनात रही राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में IIM रोड स्थित पावर हाउस चौराहे के पास गुरुवार रात सड़क पार कर रहे पति-पत्नी को कार चालक ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से पति उछल कर दस मीटर दूर डिवाइडर पर जा गिरा। वहीं पत्नी सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हादसे से आक्रोशित परिजनों ने इलाकाई लोगों के साथ कार सवारों की गिरफ्तारी का मांग को लेकर नारेबाजी की। वहीं सड़क पर लेट कर जाम लगा दिया
सीतापुर के रामकोट निवासी राम सहाय (55) पत्नी सरला देवी (48) के साथ गुरुवार रात दुबग्गा के बरावन कला निवासी बेटी सरिता के घर ऑटो से आए थे जहां बेटी पति बाबूराम के साथ किराए पर रहती है। बेटे विजय कुमार के मुताबिक बेटे विजय कुमार ने बताया कि माता- पिता बीमार भांजे को देखने बहन के घर गए थे वह दोपहर में ट्रेन से लखनऊ के लिए निकले थे दोनों लोग भिठौली तिराहे से ऑटो पकड़कर आईआईएम रोड स्थित पावर हाउस चौराहे के पास उतर सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान भिठौली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई