बांदा यूपी : न्याय पंचायत के अलोना ग्राम से ब्रिटिश सरकार द्वारा बनवाई गई अलोना पंप कैनाल

बांदा यूपी : न्याय पंचायत के अलोना ग्राम से ब्रिटिश सरकार द्वारा बनवाई गई अलोना पंप कैनाल

Share with
Views : 35
 बांदा जनपद के पैलानी तहसील अंतर्गत खप्टिहा कलां न्याय पंचायत के अलोना ग्राम  से ब्रिटिश सरकार द्वारा बनवाई गई अलोना पंप कैनाल जो पिछले लगभग 45 वर्षों से विलुप्त हो चुकी नहर  आज एक बार फिर तिंदवारी विधान सभा से भाजपा से विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण रामकेश निषाद के प्रयास से आज एक बार फिर नहर मूरत रूप लेने जा रही है आज उसी का शिलान्यास व भूमि पूजन हवन पूजन कर विधि विधान से किया गया।आपको बता दें कि बांदा जनपद के पैलानी तहसील अंतर्गत अलोना पंप कैनाल ब्रिटिश सरकार द्वारा 1920 मे क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित करने के लिए बनाई गई थी लेकिन कुछ वर्षों तक चलने के बाद ही यह नहर पूरी तरह बंद हो गई साथ ही लोगों ने बंद पड़ी नहरों को जोत कर खेत और रास्तों मे तब्दील कर दिया गया था
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले