उन्नाव यूपी :विमल द्धिवेदी ने पदाधिकारियों के साथ अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
उन्नाव में बेलगाम गौकशो पर नकेल कसने पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर व अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह सहित उनकी टीम को "नर सेवा - नारायण सेवा "समिति उन्नाव " के संस्थापक विमल द्धिवेदी ने संस्था के पदाधिकारियों के साथ अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित ।