लखनऊ:सैरपुर थाना के पीछे गोदरेज/पैनासोनिक के वेयर हाउस लगी आग।
सैरपुर थाना के पीछे गोदरेज/पैनासोनिक के वेयर हाउस लगी आग।वेयर हाउस के मालिक के अनुसार करोड़ों का माल जलकर हुआ ख़ाक।आज़ सुबह लगभग 4बजे वेयर हाउस पर तैनात गार्ड ने मालिक को फ़ोन पर दी आग लगने की जानकारी।मयंक सेठ का बताया जा रहा गोदरेज/पैनासोनिक का वेयर हाउस।आग लगने पर लखनऊ के लगभग सभी ब्रिगेड स्टेशन से मंगाई गई आग बुझाने के लिए गाड़ियां।संबंधित अधिकारियों की सरपरस्ती में रिहायसी इलाके में चल रही फैक्ट्रियां व वेयर हाउस।भयंकर आग लगने से आग पास के इलाके में मची अफरा तफरी,पुलिस ने समझा बुझा कर किया शांत।