बांरा राजस्थान : अनाज मंडी के बाहर अतिक्रमण के कारण लगा लंबा जाम
बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र की सबसे बड़ी अनाज मंडी छीपाबड़ौद जहाँ किसानों को माल बेचने के दौरान आते समय मंडी प्रवेश के दौरान भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।क्योंकी अनाज मंडी में इस समय अनाज की भारी आवक बढ़ रही हैं।साथ ही अनाज मंडी के बाहर के व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण कर थडी ठेले और अन्य सामानों को खडा कर रखा हैं तथा दुकानदारों और ग्राहकों के वाहन भी सडक किनारे दुकानों कुछ सामने खडे रहते हैं जिसके कारण आज सुबह अनाज मंडी किसानों के वाहनों से भर जाने के कारण सडक पर लंबा जाम लग गया था जिसके कारण वहां से गुजरने वाले किसानों के वाहनों समेत अन्य कई बडे रोजमर्रा के वाहन चालकों समेत राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा हालांकि इस दौरान मंडी समिति द्वारा होमगार्डों और मंडी के सुरक्षा गार्डों को भी तैनात किया गया था लेकिन जाम ज्यादा ओर लंबा होने के कारण जाम बड़ता ही गया।