राजगढ:जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया
राजगढ 08 अक्टूबर, 2024 जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा 08 अक्टूबर को आयोजित जनसुनवाई में ग्राम सटाना निवासी मांगीलाल ने बताया कि उनके खेत पर जाने वाले रास्ते का विवाद निराकरण करने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर द्वारा आवेदन के निराकरण हेतु तहसीलदार नरसिंहगढ़ को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह मौजूद थे।