राजगढ 08 अक्टूबर, 2024कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को रबी सीजन में किसानों को खाद, बीज की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को रबी सीजन में किसानों को खाद, बीज की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही सोयाबीन उपार्जन की स्थिति पर भी अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि रबी सीजन में किसानों को बोनी हेतु लगने वाले फास्फेटिक खादों की पूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाए। जिले में प्राप्त हो रहे खाद की गुणवत्ता एवं मूल्यों पर उचित नियंत्रण रखा जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी सोयाबीन उपज विक्रय हेतु अधिक से अधिक पंजीयन कराए जाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। सहकारी समितियॉं अपने स्तर पर वसूली एवं खाद वितरण की योजना बनाकर कार्य करें। रबी फसलों में बोनी में उपयोगी उपलब्ध खादों की जानकारी से किसानों को भली भांति अवगत कराया जाएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महीप किशोर तेजस्वी, कृषि, विपणन एवं सहकारी विभाग के अधिकारियों व पेक्स समिति के ई-प्रबंधकों ने भाग लिया।