अलीगढ़ के आरटीओ कार्यालय में डिप्टी सीआईओ ने किया औचक निरीक्षण
मंगलवार को अलीगढ़ के संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय का प्रयागराज से आए हुए डिप्टी सीआईओ पंकज सक्सैना के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे एआरटीओ प्रवेश यादव अनुपस्थित मिले । सीआईओ के द्वारा कार्यालय के अंदर फिटनेस, आरआई सेक्शन और अन्य प्रांगण की बारीकियों को देखा गया । साफ सफाई को लेकर भी डिप्टी सीआईओ के द्वारा कड़े निर्देश दिए गए। फिटनेस सेक्शन में सितंबर माह की सात तारीख से पेंडिंग पड़ी हुए फाइल को लेकर भी संबंधित बाबू को निर्देश दिया गया। इसके अलावा सीआईओ पंकज सक्सेना के द्वारा पूरे आरटीओ प्रांगण का निरीक्षण किया गया, जो कि कुछ दिन पहले डीएम साहब की आकस्मिक छापेमारी से संबंधित था। जिसमें अलीगढ़ के परिवहन विभाग में मिली खामियों की रिपोर्ट उच्च स्तर को भेजी गई थी। इस मामले में आरटीओ दीपक शाह का के द्वारा बताया गया की सीआईओ पंकज सक्सेना के द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया है, जिसमें कुछ खामियां मिली हो और उनको सुधारने के निर्देश भी दिए गए हैं।