आजमगढ़ के मुबारकपुर में पुलिस का छापा
आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो लाख 25 हज़ार रुपए से अधिक नगद रुपए 9 मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल और दो कार भी बरामद की गई है।जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में लगातार मुबारकपुर थाने की पुलिस को जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी। सूचना पर मुबारकपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक निहारनंदन ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की इस छापेमारी के दौरान नौ आरोपियों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों के विरुद्ध मुबारकपुर थाने में भारतीय युवा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय भेजा गया (जहां से जेल रवाना किया जा रहा है। जिले में इसके पूर्व भी बड़ी संख्या में जुआ खेलने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।