उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद आजमगढ़ में 53 चार पहिया व 16 दो पहिया पीआरवी का संचालन

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद आजमगढ़ में 53 चार पहिया व 16 दो पहिया पीआरवी का संचालन

Share with
Views : 44
प्रेस नोट
उत्तर प्रदेश पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली यू0पी0 112 के माध्यम से त्वरित नागरिक सेवायें उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद आजमगढ़ में 53 चार पहिया व 16 दो पहिया पीआरवी का संचालन होता है।आज दिनांक 15.10.2024 को श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक यू0पी0 112 लखनऊ के निर्देश के क्रम में एवं श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के मार्गदर्शन में यू0पी0 112 के प्रचार प्रसार हेतु यू0पी0 112 एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही आकस्मिक सेवाओं जैसे पुलिस, फायर सर्विस, मेडिकल सर्विस, महिला पीआरवी, नाइट स्कार्ट, सवेरा योजना, ‘‘एक पहल‘‘ से आमजन/जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अधिकृत संस्था के माध्यम से जनपद आजमगढ में दिनांक 15.10.2024 से 23.10.2024 तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आजमगढ़ की पुलिस एवं पीआरवी के सहयोग से आम-जन को जागरूक किया जायेगा। दिनांक 15.10.2024 से दिनांक 23.10.2024 तक कुल 09 दिवस में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत कुल 27 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है। जिसमें डायल 112 के प्रति लोगों में विश्वास की भावना जागृत हो सके तथा डायल यू0पी0 112 का सही समय पर प्रयोग कर डायल 112 के माध्यम से पुलिस के सहयोग से किसी भी समय सभी व्यक्तियों चाहे वह वरिष्ठ नागरिक हो, दिव्यांग हो या महिला हो सुरक्षा का एहसास दिलाया जा सके और उनको पूर्ण रूप से सुरक्षा एवं सरंक्षा के लिये त्वरित एकीकृत आपातकालीन सेवाएं प्रदान किया जा सके।
नुक्कड़ नाटक आयोजन के क्रम में थाना कोतवाली, आजमगढ़ के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट चौराहा, चौकी सिविल लाइन्स से नुक्कड़ नाटक का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा जनपद आजमगढ़ की मौजूदगी में किया गया।उपस्थित अन्य अधिकारी एवं कर्म0गण
1.निरीक्षक श्री अभय राज मिश्रा-प्रभारी यू0पी0 112, आजमगढ़
2.निरीक्षक श्री शशिमौली पाण्डेय-प्रभारी कोतवाली, आजमगढ़
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले