विदिशा के मुरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक लड़कियों में लगाए पूर्व सरपंच पर छेड़छाड़ के आरोप

विदिशा के मुरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक लड़कियों में लगाए पूर्व सरपंच पर छेड़छाड़ के आरोप

Share with
Views : 24
पुलिस बच्चियों की सुरक्षा के लिए, मैं हूं अभिमन्यु, जैसे चाहे जितने अभियान चला ले, सरकार लाडली लक्ष्मी और लाडली बहनों की हितेशी होने के भले तमाम दावे करे लेकिन धरातल पर बच्चियां सुरक्षित नहीं है। दिनों दिन मध्य प्रदेश में बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। थाने में नाबालिग बच्चियों द्वारा एफआईआर के लिए गुहार लगाई जा रही है। लेकिन मजाल क्या इस गूंगे बहरे सिस्टम को इनकी आवाज सुनाई दे। खाकी पहने हुए सरदार खाकी के घमंड में इतने चूर हो गए हैं कि इनको आमजन की सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं है। पुलिस की शह पर ही अपराधियों के हौसले बुलंद है। खाकी वाले आखिर में यह भूल जाते हैं कि उनको यह खाकी जनता की सुरक्षा के लिए ही मिली है। सरकार द्वारा मोटी रकम पाने वाले दरोगा अपने आप को जनता का नौकर नही थानों का मालिक समझने लगे है।
लटेरी। दिनों दिन मध्य प्रदेश बच्चियों के लिए असुरक्षित राज्य साबित होता जा रहा है। बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है।अगर हम बात करें एमपी पुलिस की तो मोहन सरकार का नियंत्रण पुलिस पर कम होता जा रहा है। प्रतिदिन कोई ना कोई बच्ची किसी दरिंदे की दरिंदगी का शिकार होती जा रही है। समाज में अपराधी बढ़ने का मुख्य कारण है पुलिस द्वारा अपराधियों का संरक्षण,या समय पर पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्यवाही न करना। इसी तरह का एक मामला मुरवास थाने का है, यहां पर प्रेम सिंह पुत्र चिरोंजीलाल धाकड़ द्वारा थाना मुरवास में अपनी बच्चियों के साथ आकर दिनांक 11/10/2024 थाना प्रभारी को एक लिखित आवेदन  दिया गया कि मेरे ही ग्राम के महेश धाकड़ पूर्व सरपंच विनोद धाकड़ गोलू धाकड़ नीलेश धाकड़ मेरे खेत पर ट्रैक्टर और जीप लेकर आए, ये लोग जबरन मेरे खेत में रखी फसल को ट्राली में भरने लगे, जब मेरे परिवार द्वारा  फसल को भरने का विरोध किया तो इन लोगों ने मेरे एवं मेरे परिवार के साथ मारपीट की। महेश धाकड़ पूर्व सरपंच और विनोद के द्वारा मेरी बच्चियों के साथ छेड़ छाड़ की गई, महेश धाकड़  विनोद ने गलत नीयत से मेरी बच्चियों को गलत जगह टच भी किया गया।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले