बांदा अनशन स्थल गेट के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण
अनशन स्थल गेट के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण जिला प्रशासन ने अनशन स्थल गेट में डलवाया ताला रोड बनवाने को लेकर जिलाधिकारी को दिया था 15 दिन पहले शिकायती पत्र
आजादी से लेकर अभी तक नही बनी गांव की रोड ग्रामीण वासी कई बार लगा चुके अधिकारियों के चक्कर लेकिन अभी तक नही हुई कोई सुनवाई 2017 में शहीद हुए थे रामबहोरी मिश्रा
2017 में शहीद हुए रामबहोरी मिश्रा की शहादत में गए भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक ने रोड बनवाने को दिया था आश्वासन नरैनी विधान सभा के ग्राम पंचायत तेरा मजरा पाण्डेय पुरवा का मामला।