बच्चों का भविष्य अंधकार में कबाड़े की दुकान पर बिक रहे सरकारी किताबे

बच्चों का भविष्य अंधकार में कबाड़े की दुकान पर बिक रहे सरकारी किताबे

Share with
Views : 106
विदिशा /लटेरी: एक तरफ तो सरकार तरह-तरह के इंतजाम करती है बच्चों के शिक्षा को लेकर और दूसरी तरफ लटेरी में कबाड़े कि दुकान पर बिक रही है सरकारी स्कूल की किताबें यह मामला लटेरी का है जहां पर सरकारी स्कूल की किताबें कबाड़े की दुकान में पाई गई।
जिन्हें पढ़कर बनते हैं कलेक्टर आईपीएस वहे किताबें कबाड़े की दुकान पर इस तरफ हो रहा बच्चों की शिक्षा से हो रहा खिलवाड़ मुक्त शिक्षा के नाम पर बेची जा रही हैं रद्दी के भवा जिन्हें शिक्षा विभाग द्वारा जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले