बारां शहर जिला मुख्यालय पर स्थित सब्जी मंडी की व्यवस्थाएं बिल्कुल चरमराई
बारां: नगर परिषद द्वारा निर्धारित किए गए सब्जी मंडी परिसर में तो सब्जी विक्रेता दुकान लगाते ही हैं किंतु परिसर के चाहर अच्छी खासी चौड़ी सड़क को भी सब्जी विक्रेताओं ने पाल पल्ली बांधकर गली का रूप दे दिया है जिसके चलते वहां पहुंचने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थिति यही नहीं रुकती बल्कि थाना कोतवाली परिसर के सामने से लेकर इंदिरा मार्केट की ओर जाने वाली सब्जी मंडी की टेक तथा कुम्हारों के मोहल्ले की ओर जाने वाले रास्ते पर भी धड़ी होल्डरो, पानी पूरी,हाथ ठेला व्यवसाईयों और सब्जी विक्रेताओं ने बेतरतीब अतिक्रमण किया हुआ है स्थिति ऐसी बन गई है कि यहां चार पहिया वाहन तो क्या दुपहिया वाहन निकलना भी मुश्किल है। कार्रवाई के नाम पर आज तक शून्य है। गलीयों में से निकलना लोगों के लिए जंग लड़ने के बराबर है विशेष तौर पर महिलाओं को अधिक परेशानी आती है सब्जी मंडी बनी हुई है अतिक्रमण का भंडार,