चोरी करने गए बदमाशों ने महिला की गला दबाकर की हत्या,लाखों के जेवरात नकदी व रिवाल्वर को लूटा
बलरामपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें बदमाशों द्वारा एक घर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है साथ ही घर में रह रही 70 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। मामला महाराजगंज तराई के निबोरिया गांव में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंज़ाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीढ़ी के सहारे घर में घुसे बदमाशों ने गृहस्वामी की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। साथ ही बदमाशों द्वारा लाखों के जेवरात, नकदी व रिवाल्वर भी लूटा कर लें गये।वही देर रात हुई घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है प्रशासन के लोग मौजूद हैं। घटना बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुदर्शनजोत मजरा निबोरिया गांव का है जहां पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। गांव निवासी अखिलेश बहादुर सिंह का कहना है कि मंगलवार की रात अज्ञात बदमाश सीढ़ी के सहारे घर के अन्दर दाखिल हुए। अंदर पहुंचकर बदमाशों ने पहले घर के अन्य कमरों को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद जिस कमरे में उसकी मां 70 वर्षीय सरोज सिंह सो रही थी, उसमें बदमाश दाखिल हो गये और वहां पर सरोज सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके साथ ही आलमारी तोड़कर करीब सात लाख के जेवरात, तीन लाख रुपए की नकदी व रिवाल्वर की चोरी की है। वही मामले पर मृतक महिला के पति दशरथ सिंह का कहना है कि जब उनकी करीब 1 बजे नींद खुली तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। कमरा बाहर से बंद था। किसी तरह से उन्होंने दरवाजा खोला। अन्य परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। एसपी विकास कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही मामले पर जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक महिला के शव को पुलिस में कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मौके पर पुलिस की रात से ही मौजूदगी है ।छानबीन की जा रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।