विकासखंड तुलसीपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान उत्तर प्रदेश सरकार को दे रहे झांसा

विकासखंड तुलसीपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान उत्तर प्रदेश सरकार को दे रहे झांसा

Share with
Views : 67
 जनपद बलरामपुर विकासखंड  तुलसीपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी व  ग्राम प्रधान  उत्तर प्रदेश सरकार को दे रहे झांसा  ग्राम सभा महादेव हरिहर नगर की जनता ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप  इसी ग्राम सभा   का एक  माजरा नागेश्वर  में  एक डेढ़ महीना पहले हुआ  सी सी  रोड का निर्माण ग्राम वासियों ने  बताया कि   प्रधान द्वारा सारे मानक की  धज्जियां उड़ाई गई है और ग्राम वासियों ने मजबूत सी सी रोड  के निर्माण सामग्री को हाथ से बटोर कर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान के कार्य का किया खुलासा ऐसे ही स्वच्छ भारत मिशन की भी धज्जियां उड़ाई गई है  अब देखना यह है कि जिले के उच्च अधिकारी ऐसे भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले