डीएपी खाद लेने को लेकर किसानों की लगी कतार

डीएपी खाद लेने को लेकर किसानों की लगी कतार

Share with
Views : 33

जयप्रकाश शर्मा मांगरोल बांरा राजस्थान
मांगरोल कस्बे सहित तहसील क्षेत्र के गाँव के किसान अपना रोज का काम छोड़कर  डीएपी खाद के लिए भोर में ही सेवा केंद्र के बाहर खड़े हो जा रहे हैं। खाद न मिलने के कारण उनकी किसानी भी बर्बाद हो रही है। उन्होंने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की भी मांग की है।रबी की फसल की बुवाई  तैयारी को लेकर किसान को डीएपी खाद की सख्त आवश्यकता है लेकिन किसानों के लिए डीएपी खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह 6:00 बजे से ही बारां रोड़ स्थित  कृषि उपज मंडी परिसर में डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की लम्बी लाइन लग गई। इस दौरान किसानों को परेशान होना पड़ा। महिला किसान भी काफ़ी परेशान नज़र आईं।  मांगरोल क्षेत्र के सहकारी समितियों पर डीएपी खाद के नदारद रहने के कारण किसान डीएपी खाद लेने के लिए किसान प्रतिदिन सुबह 6 बजे से ही मंडी परिसर में  लाइन में लग रहे है और दस बजे काफी भीड़ एकत्रित हो जा रही है। जिसके चलते दिनभर लाइनों में लगने के बाद भी डीएपी  खाद नहीं मिल रहा है। किसानों का कहना है कि खेतों में गेंहू के साथ ही सब्जियों की बुवाई चल रहा है। कई घंटों इन्तजार के बाद भी  किसानों को ऊंट के मुंह में जीरा बराबर खाद मिल रहा है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले