बलरामपुर के स्कूली छात्रों और अध्यापकों द्वारा भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भ्रमण किया गया
बलरामपुर शनिवार को नौवीं वाहिनी सशस्त्र सीमाबल बलरामपुर के सीमा चौकी कोई लावास में आई.एस.जी.कॉन्वेंट एकेडमी बलरामपुर के स्कूली छात्रों और अध्यापकों द्वारा सीमा दर्शन कार्यक्रम के तहत भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भ्रमण किया गया।सीमा चौकी कोईलावास प्रभारी निरीक्षक सामान्य - अनंता मैक के द्वारा उनका स्वागत किया गया एवं स्कूल के छात्रों को भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमाबल द्वारा दैनिक कार्य प्रणाली सुरक्षा व्यवस्था एवं सीमा पर होने गतिविधियों के बारे में बताया गया,अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तंभों के बारे में भी जानकारी दिया।और स्कूली छात्रों के माध्यम से बताने का प्रयास किया कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय स्कूली विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बारे में भी जानकारी होना चाहिए।