पिपलिया में सरिया फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

पिपलिया में सरिया फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Share with
Views : 19
बाजपुर/सुल्तानपुर पट्टी।राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित एक सरिया फैक्ट्री में बिहार के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया।सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम पिपलिया में स्थित एक सरिया फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई।घटना से मृतक के परिजनों कोहराम मच गया। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि गांव सकरौली वैशाली जिला बिहार निवासी 30 वर्षीय सुरेश पासवान पुत्र देवेंद्र पासवान सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम पिपलिया में स्थित एक सरिया फैक्ट्री में कार्य करता था जो की शुक्रवार की देर रात्रि खाना खाने के बाद शौच के लिए गया था कि इस दौरान फैक्ट्री में ही कमरे के समीप जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया।इस दौरान फैक्ट्री के कर्मचारी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांचों उपरांत के दौरान सुरेश पासवान को मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे दो भाई, व दो लड़कों व दो लड़कियों को बिलखता छोड़ गया है। मृतक सरिया फैक्ट्री में 3 साल से कार्य कर रहा था। मृतक का भाई दिनेश पासवान भी इसी फैक्ट्री में कार्य करता है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले