यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मोडिफाइड साइलेंसर पर चलाया बुलडोजर...
हरदा मध्य प्रदेश मोटर सायकिल पर स्टंट दिखाने ओर मोटरसायकल के सायलेंसर बदलकर मोडिफाइड सायलेंसर लगाकर स्टंट दिखाने की शिकायतें मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 35 मोटर सायकिल के सायलेंसर निकालकर बुलडोजर चला दिया, हरदा जिला मुख्यालय को आम नागरिको द्वारा शिकायते मिल रही थी कि शहर की गलियों ओर सड़कों पर बाइक सवार मोटर सायकिल से स्टंट दिखाते है और मोटरसाकिल से तरह - तरह की आवाजें निकालकर ध्वनि प्रदूषण करते है। इसी तरह की शिकायते स्कूलों से भी मिल रही थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 35 मोडिफाइड मोटर सायकिल निकालकर चलानी कार्यवाही की ओर बाइकर्स को समझाइस देखर छोड़ दिया और निकले गए 35 साइलेंसरो पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किये। साइलेंसरो की कीमत एक लाख क़रीब आंकी गयी है । ये कार्यवाही पिछले दो माह से कि जा रहे थी ।आज जब्त किए गए 35 साइलेंसर पर यातायात पुलिस ने बुलडोजर चलाकर नस्ट कर दिये गए ।