बलरामपुर थाना ललिया अंतर्गत दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर को 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना ललिया क्षेत्र अन्तर्गत हुई चोरी की घटना में सलिंप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु *अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए थे जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द राय थाना ललिया बलरामपुर व प्रभारी स्वाट टीम निरी0 सतेन्द्र कुमार मय टीम के द्वारा घटना के अनावरण हेतु घटना स्थल की जांच व आस पास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज देखने से एक संदिग्ध व्यक्ति का फुटेज मिला जिसकी पहचान विनोद उर्फ पप्पू कसौधन उम्र 30 वर्ष पुत्र जे0पी0 उर्फ जगप्रसाद कसौधन निवासी ग्राम शिवपुरा थाना ललिया जनपद बलरामपुर के रूप में हुई। जिसे अविलंब थाना ललिया पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर पूछ ताछ करने पर अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरी हुयी 53200/-रूपया नगद, सीसीटीवी का डी.वी.आर., अग्रेजी शराब की दो बोतले, आला नकब सरिया कब्जे से बरामद किया गया नियमानुसारअग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है l