श्रावस्ती विकासखंड गिलौला में किसान अन्नदाता हुए खुशहाल
देवीपाटन मंडल श्रावस्ती विकासखंड गिलौला में किसान अन्नदाता हुए खुशहाल राजकीय कृषि केंद्र प्रभारी अंकित त्रिवेदी के द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के नियमों का सुचार रूप से हो रहा पालन निशुल्क बीज वितरण करके किसानों को अधिक पैदावार की विधि समझाएं और प्रभारी जी ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जी का किसानों के लिए जो योजना लागू होगा वह हमारे जिले के कृषि अधिकारी अनिल मिश्रा जी के दिशा निर्देश के अनुसार विकासखंड गिलौला में हर किसानों तक योजना का लाभ पहुंचाने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा