विकास कार्य सी सी रोड इंटरलॉकिंग रोड निर्माण चल रहा है 

विकास कार्य सी सी रोड इंटरलॉकिंग रोड निर्माण चल रहा है 

Share with
Views : 19
बांरा राजस्थान  मांगरोल नगर पालिका क्षेत्र में विकास के लिए कम समय में होने के बाद भी मनोनीत अध्यक्ष  ओम नागर ने नगर के विकास के लिए हर गली मोहल्ले में सी सी रोड इंटरलॉकिंग व सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है, यह विकास कार्य मनोनीत पालिका अध्यक्ष ओम नागर  के अथक प्रयास के बाद ,नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी नरेश राठौर और सहायक अभियंता भावेश रजत एवं कनिष्ठ अभियंता की निगरानी में गुणवत्ता के साथ  ठेकेदारों से नगर की गलियों मोहल्ले में  सीसी रोड इंटरलॉकिंग नालियों के उपर जाली डलवाने का भी ठेकेदार के माध्यम से किया जा रहा है।वार्ड नंबर 4 में बाग बाबा जी राज के मुख्य दरवाजे से लेकर बालाजी मंदिर तक  इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य कनिष्ट अभियंता अक्षय चोपड़ा के निगरानी में बाग में  इंटरलोकिंग रोड  बनवाया गया, ठेकेदार ने बताया कि  यह 100 मीटर का रोड 5 लाख  रुपये की लागत से तथा 1 फीट मोटाई का  सी सी रोड बनाया,कनिष्ट  अभियंता की निगरानी में  और क्वालिटी के अनुसार ही रोड बनाया जा रहा है,   ओम नागर अध्यक्ष  बने उनके निर्देशानुसार उनका कार्यकाल  कम समय होने के बाद भी नगर में चल रहे विकास कार्य के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जनता उन्हें याद रखेगी इस  कार्यकाल में यह रोड बनाया जा रहा है, और सी सी  रोड बनाने में किसी बात का समझौता नहीं किया जाएगा इसलिए रोड सही बनाया जाए आने वाले  समय यदि दोबारा नागर को  पालिका अध्यक्ष पद पर जनता नियुक्त करती है तो नगर के विकास में कमी नही आने देगे ।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले