किसानों ने ज्ञापन ए डी ओ पंचायत को सोपा

किसानों ने ज्ञापन ए डी ओ पंचायत को सोपा

Share with
Views : 6
फरुरवाबाद शमसाबाद सात सूत्री ज्ञापन भाकियू नेताओं ने मुख्य मंत्री व जिला अधिकारी संबोधित ए डी ओ पंचायत को सोपा और  मांगे ना  पूरी होने पर आंदोलन करने की दी  चेतावनी  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष  राम बहादुर राजपूत जिला महासचिव संजय गंगवार के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय  ढाई घाट रोड पर एक बैठक कर 7 सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी संबोधित  ब्लॉक कार्यालय में ए डी ओ पंचायत आफक हुसैन गाजी को सोपा किसने की प्रमुख मांग है
नहरो में पानी छुड़ाया जाए जिससे किसानों की खेती में सिंचाई हो सके 
बिजली को पूंजीपति व निजीकरण को नहीं देना चाहिए 
आवारा गोवंशों को गौशाला में छुड़वाया जाए रात भर सर्दी में किसान खेत की रखवाली करते हैं 
ग्राम पंचायत में खुली बैठक कर कार्य योजना तैयार की जाए 
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोका जाए नहीं तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगी
रेल को सरकार अपने हाथ में रखें पूंजी पतियों को हाथ में ना दे 
ब्लॉक क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में ग्रामीणों ने तालाब पर अवैध कब्जा किया है जिसे लगभग 500 घरों का पानी गांव में इधर-उधर जा रहा है कब्जा मुक्त तालाब कराया जाए 
इस मौके पर सलमान अहमद नन्हेंलाल राजपूत निर्मल सिंह बृजेश कुमार कैलाश चंद शी तमाम किसान मौजूद रहे
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले