लखनऊ जाजाद के लालच में पुत्र बना हैवान कलयुगी पुत्र ने अपनी प्रेमिका कों बनाना चाहा पिता की प्रेमिका
लखनऊ निगोहां थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गढी में दिनांक
12/12/2024 को एक सूचना मिली कि एक खेत के पास ट्यूबबेल के कुएं में एक जला शव पड़ा है पुलिस मैके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा शिनाख्त के दौरान मृतक की पुत्री ने अपनें पिता रामू रावण के रूप में किया पुलिस ने 3 टीमें गठित किया और कार्रवाई शुरू किया तभी एक मुखबिर की सूचना पर धर्मेश आयु 25 वर्ष और संगीता आयु40 वर्ष कों किया गिरफ्तार
इन लोगों के पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ