एक ही परिवार के 5 जनाजे एक सात उठे,पांच लोगों के शव देख मचा कोहराम

लखनऊ के होटलप्रकरण हत्या,मृतकों के शव जनपद संभल ननिहाल पहुंचे,
बेटे के साथ बाप ने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर पत्नी और 4 बेटियों को उतरा मौत के घाट,
एक साथ उठे 5 जनाजे, आसपास की कब्र में मां,बेटियां ननिहाल में की गई सुर्पुद-ए-खाक
नए साल पर लखनऊ में होटल पर मिले थे पांच शव,
शवों को देखते ही नौनिहाल परिजनों की चीख पुकार से संभल के लोगों का दिल दहल गया.
दफ़न में थाना हयात नगर पुलिस भी मुस्तैद रही,
1 जनवरी को लखनऊ होटल में मिले थे पांच शब,बताया जा रहा है।यह परिवार आगरा का रहने वाला है।