थाना प्रभारी शिकोहाबाद के पास प्रार्थी ने तहरीर दी

थाना प्रभारी शिकोहाबाद के पास प्रार्थी ने तहरीर दी

Share with
Views : 85
थाना प्रभारी शिकोहाबाद के पास प्रार्थी ने तहरीर दी कि मेरी ईको  कार जिसका  नंबर यूपी 83 एयू 8384 है 3 तारीख की रात को अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं 4 तारीख को  मुकदमा थाना शिकोहाबाद पर थाना प्रभारी ने अंकित कर बाहन की तलाश में टीम गठित कर दी एसओजी व सर्वे लाइन्स की सहायता से 24 घंटे के अंदर बदमाशों से कार बरामद कर ली गई मुखबिर ने सूचना दी कि मैनपुरी रोड से एक गाड़ी आ रही है जो तीन तारीख की रात चोरी हुई थी शिकोहाबाद थाने का पुलिस फोर्स मैनपुरी रोड पर चारों तरफ लग गया मैनपुरी चौराहे से पहले ही गाड़ी को रोकने का प्रयास किया उसमें बैठे   दौनौ व्यक्तियों पुलिस फोर्स पर फायरिंग कर दी जबावी फायरिंग में  युवकों के पैर में गोली लगने से दोनों अभियुक्त घायल हो गए जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इन पर करीब एक दर्जन मुकदमा चल रहे हैं घायल बदमाशों का नाम शकील पुत्र जमील निवासी नूरी मस्जिद गली थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद एवं दूसरा फईम पुत्र  लियाकत अली निवासी बरी का नगला मोहम्मदी मस्जिद के पास इनके पास से लूटी हुई ईको कार दो तमंचा 315 वोर और 3 ज़िंदा कारतूस तीन खोका बरामद किया है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले