पीडीए जन संवाद यात्रा पहुंची बांदा, अलग अलग जगहों पर होगी मीटिंग

समाजवादी पार्टी की पीडीए जन संवाद यात्रा बांदा पहुंची है। जहां उन्होंने अम्बेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनपद में यात्रा की शुरुआत की है। इस संवाद यात्रा के दौरान पीडीए के लोगों के बीच जा जाकर जन संवाद करेगी। वहीं पीडीए के लोगों को भी जोड़ने का काम करेगी। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की पीडीए जन संवाद यात्रा गांव गांव जाएगी और विधानसभावार अलग अलग बैठकें करके पीडीए के हितार्थ चर्चा करेगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महेश कश्यप के नेत्रत्व में इस यात्रा को रवाना किया है।