संभल: पुलिस चेकिंग के दौरान दो बाइक आपस में भिड़ीं, दो युवक घायल

संभल के जोया रोड पर रायसत्ती बस स्टैंड के सामने यातायात पुलिस चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पुलिस चेकिंग से बचने के लिए भाग रहे दो बाइक सवार आपस में टकरा गए, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी दो बाइक सवार तेज रफ्तार में भागने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान उनकी बाइकें आपस में भिड़ गईं, जिससे वे सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।सूत्र के अनुसार यातायात पुलिस की लापरवाही से हुआ था हादसा।