ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत 47 लावारिस व लादावा वाहनों को नीलामी प्रक्रिया द्वारा ₹11.51 लाख में किय

ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत 47 लावारिस व लादावा वाहनों को नीलामी प्रक्रिया द्वारा ₹11.51 लाख में किय

Share with
Views : 245
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक
श्री केशव कुमार के द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जनपद बलरामपुर के विभिन्न थानों में कई वर्षों से पड़े लावारिस व लादावा वाहनों को चिन्हित करा कर सूची बनवाई गई तथा उन सभी वाहनों को पुलिस लाइन बलरामपुर में एकत्रित कर परिवहन विभाग के सक्षम प्राधिकारी (टेक्निकल) के द्वारा उनकी कीमत का मूल्यांकन कराया गया व नीलामी प्रक्रिया के लिए अपर उप जिलाधिकारी श्री ओम प्रकाश की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी लाइन श्री राधारमण सिंह व परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक (टेक्निकल) सदस्य सम्मिलित रहे। कमेटी द्वारा कार्य योजना बनाकर चिन्हित किए गए कुल 51 वाहन (40- मोटरसाइकिल, 2- ट्रैक्टर ट्राली  सहित, 3- कार, 3- स्कूटर, 1-ट्रक, 1-महिंद्रा जीप व 1- टाटा मैजिक) के नीलामी के लिए दिनांक 5 अप्रैल 2023 नियत की गई तथा नीलामी की सूचना व दिनांक को समाचार पत्रों में प्रकाशित करा कर प्रचार प्रसार किया गया। 5 4 2023 को प्रातः 10:00 बजे से पुलिस लाइन बलरामपुर में शुरू इस नीलामी प्रक्रिया में बोली लगाने के लिए कुल 63 व्यक्तियों द्वारा संबंधित दस्तावेज के साथ नीलामी प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कराकर प्रतिभाग किया किया गया। 
कमेटी के सदस्यों ने प्रतिसार निरीक्षक परिवहन शाखा तथा अन्य कर्मचारियों के उपस्थित में नीलामी प्रक्रिया का विधिवत संचालन करा कर अलग-अलग वाहनों के लिए के लिए बोलिया लगवाई गई जिसमें सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले फर्म/ व्यक्ति को संबंधित वाहनों को आवंटित कर नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस तरह कुल 51 वाहनों में से 47 वाहनों को 11.51 लाख रुपया में नीलाम किया गया।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले